Smriti Mandhana and Mithali raj continued her terrific run in the ongoing ODI series against New Zealand as Indian women's team clinched the three-match series with a resounding eight-wicket win in the second ODI, taking an unbeatable lead of 2-0.Mandhana was yet again the top scorer for India as she slammed an unbeaten 90 runs to combine with captain Mithali Raj to help India chase down the target of 162 runs
#INDWvsNZW #2ndODI #MithaliRaj #MSDhoni
मिताली राज दुसरे वनडे मैच में शानदार पारी खेली और मैच का समापन छक्के के साथ किया और धोनी की याद दिला दी, ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान मिताली राज के अर्धशतक की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज यहां दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को बेहद आसानी से 8 विकेट से पराजित कर दिया. स्मृति और मिताली की बेहतरीन पारियों की मदद से भारतीय टीम ने जीत के लिए जरूरी 162 रन का लक्ष्य बेहद आसानी से दो विकेट खोकर हासिल कर लिया